![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
पिछले डेढ़ महीने से बारिश ना होने के कारण उत्तराखंड राज्य में सूखा पड़ने लगा था तथा मौसम काफी गरम हो गया था।यहां तक कि गर्मी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने भी रेड अलर्ट जारी कर दिया था मगर बीते बुधवार से राज्य में मौसम ने अपनी करवट बदली है। तथा बीते बुधवार की शाम से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। बता दें कि बीते गुरुवार और शुक्रवार की बारिश से उत्तराखंड में गर्मी से काफी राहत मिली है। तथा इसी दौर में आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को शनिवार के दिन भी मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश होगी हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य में मौसम के मिजाज बदलने से कुमाऊं में हिमपात और बारिश दोनों से गर्मी में काफी राहत मिली है चारधाम समेत कई ऊंची चोटियों में हिमपात भी हुआ और निचले इलाकों में बारिश से तापमान में राहत मिली तथा शनिवार को भी राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश के आसार हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)