
उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने जा रहे है। बता दें कि चमोली में समुद्र तल से 15225 फीट की ऊंचाई पर बसे गुरुद्वारे के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। धाम को गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। बता दे कि 11 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। कपाटबंदी के मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी वहां पर उपस्थित होंगे। श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के अनुसार कपाट बंदी का साक्षी बनने के लिए पंजाब, हरियाणा ,चंडीगढ़ और दिल्ली से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गोविंदघाट इस वर्ष तक 1.7 तीर्थ यात्री देख चुके हैं। बिंद्रा के अनुसार सुबह 11 बजे धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सुखमणि साहिब पाठ के बाद 11:15 में कीर्तन होंगे और करीब सवा घंटे बाद इस वर्ष की अंतिम अरदास पढ़ी जाएगी और कपस्सट्ट कर दिए जाएंगे।
