38 वे राष्ट्रीय खेल:- दिन नहीं बल्कि घंटो के हिसाब से होगा काम….. ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट देंगे अधिकारी

उत्तराखंड राज्य में 38 वे राष्ट्रीय खेल शुरू होने जा रहे हैं और ऐसे में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी की रिपोर्ट खेल अधिकारी ग्राउंड जीरो यानी कि खेल स्थल से सीधे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से खेल मंत्री रेखा आर्य को देंगे। खेल मंत्री ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि बचे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एक या दो दिन में नहीं बल्कि घंटे के हिसाब से दे। 22 जनवरी की शाम तक सभी बचे काम पूरे करने के लिए कहा है और लाइव रिपोर्ट में सभी जिला खेल अधिकारी जुड़े हुए थे। खेल मंत्री द्वारा खेलों की समीक्षा बैठक राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम स्थित खेल सचिवालय में की गई उन्होंने कहा कि सभी जिलों में आयोजन स्थलों पर वेन्यू मैनेजर पहुंच गए हैं उन्हें आयोजन स्थल सौपे जा रहे हैं और 22 जनवरी की शाम तक सभी काम पूरा हो जाएंगे जिसकी लाइव रिपोर्ट अधिकारी देंगे।