चयनित धावकों को दिया जाएगा 33 दिवसीय प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा ने जानकारी दी है, कि स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति के ओपन बालक वर्ग में एथलेटिक्स विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए धावकों का चयन होना है। जिसका ट्रायल 8 नवंबर को लिया जाएगा तथा जो खिलाड़ी ट्रायल में चयनित होंगे उन्हें 9 नवंबर से 33 दिनों तक एथलेटिक्स खेलो में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जो खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करेंगे उन्हें विभाग के मानकाअनुसार आकर्षक पुरस्कार एवं अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। तथा उन्होंने यह भी बताया कि 8 और 9 नवंबर को हेमावती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में पुरुष व महिला कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। व 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन चौघानपाटा से क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन भी किया जाएगा। जो खिलाड़ी दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर रहेंगे उन्हें आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।