हाल ही में पाकिस्तान मंगलवार को एक वीडियो सामने लाते हुए कहा है कि भारतीय पनडुब्बी ने पाकिस्तान के जल क्षेत्र में घुसने को कोशिश की है अब इस मामले में भारतीय नौसेना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस बात को पूर्ण तरह झुठलाया है पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार
भारतीय नौसेना ने 16 अक्टूबर को पाकिस्तान के जल क्षेत्र में घुसने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तानी नौसेना को इस बारे में पहले से पता लग गया था और भारतीय पनडुब्बी को ट्रैक कर लिया गया
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय नौसेना के सूत्रों ने कहा कि है की जीपी एस निर्देशांक के हिसाब से इस वीडियो में पनडुब्बी की लोकेशन कराची से 140,150 नातिकल मील है और यह क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में आता है वीडियो में दिखाई गई पनडुब्बी किसी भी देश की हो सकती है इस वीडियो पर सवालिया निशान बने हुए हैं और यह सच भी है पाकिस्तान इस तरह के संदिग्ध दावे पहले भी कर चुका है