कल सुबह 20 अक्टूबर को प्रशासन द्वारा तुरत कारवाही करते हुए कई सड़कों में कार्य शुरू किया, वह सड़कें जो ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ती है उनके ध्वस्त होने के बावजूद भी दूसरे रास्तो को ठीक किया गया है, जो उन रास्तों को शहर से जोड़ती है.बावजूद इसके जनपद के 22 मोटर मार्ग अब भी बंद है जिनकी शीघ्र खुलने की उम्मीद है.
जिस प्रकार पिल्खा पाटिया मोटर मार्ग कृषि इंटर कालेज के समीप क्षतिग्रस्त थी तो pwd द्वारा पतलीबगड मार्ग खोल दिया गया है जिससे होते हुए स्वास्थ्य व अन्य सेवाएं सुचारू रूप से चल सकती है यही नहीं वरन इस कई इलाकों में जहा सड़क खराब है दूसरे मार्ग खोल दिए गए हैं जिससे कार्य सुचारू रूप से चलता रहे.