मध्य प्रदेश। बैतूल जिले के बिछुआ गांव निवासी दीपक ने अपनी बहन के पति यानी कि अपने जीजा की पीट पीट कर हत्या कर दी। दरअसल बताया यह जा रहा है, कि दीपक को अपने जीजा व अपनी बहन का घर आना पसंद नहीं था। वह पहले भी अपनी बहन और जीजा के घर आने को लेकर आपत्ति जता चुका था तथा इस बारे में उसकी अपने जीजा से भी काफी बहस होती रहती थी।
सोमवार की रात को बिछुआ गांव के निवासी दीपक ने अपने जीजा को पीट-पीटकर मार दिया इस बीच जब दीपक की मां अपने दामाद के बचाव के लिए आई तो उन्हें भी चोट लग गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी इस घटना के बाद पुलिस द्वारा दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा आईपीसी की धारा के तहत दीपक पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक विनोद (दीपक का जीजा) का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है।