आफत की बारिश :- देवभूमि में भारी तबाही,टूटा 104 साल का रिकॉर्ड

storm, lightning, clouds-4821860.jpg

उत्तराखंड में बीते 48 घंटों में हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है, तबाही का मंज़र कुछ यूं है कि 42 लोगो ने अब तक जान गवा दी है,
इस बेमौसमी बारिश ने अक्टूबर माह में बारिश का 104 साल का रिकॉर्ड तोड दिया है,केवल मैदानी क्षेत्र ही नहीं बल्कि पहाड़ी जिले भी भारी बारिश के कारण प्रभावित है,नैनीताल में ही 251.74 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

अक्टूबर माह में लगातार दो दिन बारिश से ठंड भी बड़ चुकी है,एक आंकड़ों के मुताबिक बारिश सामान्य से 6 गुना अधिक हुई है।

खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारे whatsapp group से जुड़े

Recent Posts