पूरे उत्तराखंड में लगभग 36 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है, नदी नाले उफान पर है, कई क्षेत्रों का सड़क मार्ग से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है इतना ही नहीं बारिश का कहर 24 व्यक्तियों की जान लील गया,
मुख्यमंत्री ने आपदा में हताहत हुए व्यक्तियों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए का ऐलान किया है जबकि नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु ₹100000 का मुआवजा दिए जाने का भी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है।
अल्मोड़ा जनपद में भी भारी बारिश ने चार लोगों को अनंत निद्रा में सुला दिया, हीरा डूंगरी क्षेत्र में एक बालिका की मकान की दीवार की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है,मकान की दीवार टूटने के कारण 17 वर्षीय युवती रोमा सिंह की मौत हो गई कहा जा रहा है कि युवती उस वक्त अपने घर में सो रही थी स्थानीय लोगों की सहायता से युवती को जिला अस्पताल लाया गया जहां आपातकालीन वार्ड में उसे मृत घोषित कर दिया गया युवती के साथ उसकी मां रेखा वह बहन को भी चोट आई है।
वही नैनीताल का संपर्क देश दुनिया से कट चुका है, नैनीताल झील का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है, नैना देवी मंदिर में भी पानी भरने की खबर मिल रही है, काठगोदाम रेलवे स्टेशन भी जलभराव के कारण अस्त-व्यस्त हो चुका है, यहां से सभी रेलों का संचालन निरस्त कर दिया गया है।
चंपावत के दिन मलबे में दबने से दो लोगों की मौत की खबर है,चंपावत की जिला अधिकारी के अनुसार भारी बारिश एवं नेटवर्क की समस्या के कारण राहत एवं बचाव कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।