ऑनलाइन जहर मंगवाकर युवक ने की आत्महत्या, फ्लिपकार्ट की निदेशक समेत इन लोगों पर हुआ केस दर्ज

एक युवक ने ऑनलाइन जहर मंगवाकर आत्महत्या कर ली यह मामला मसूरी से सामने आ रहा है| इसके बाद फ्लिपकार्ट के निदेशक प्रवीण प्रसाद, कार्यवाहक निदेशक मनोज एस मनी, क्षेत्रीय प्रबंधक अनुभव शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है| मामला फ्लिपकार्ट से मंगाए जहर को खाकर युवक अब्दुल वाहिद के आत्महत्या करने का है|


कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई f.i.r. में मसूरी थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और साजिश रचने की धारा लगाई है|


जानकारी के अनुसार मसूरी के खांचा रोड निवासी अब्दुल वाहिद उम्र 24 वर्ष कैब चलाता था| लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते कमाई बहुत कम रह गई थी| युवक इसी कारण तनाव में रहने लगा था| जिस कारण उसने 25 सितंबर 2021 को ऑनलाइन जहर मंगवाया और खाकर आत्महत्या कर ली जांच पड़ताल में पता चला कि उसने जहर ऑनलाइन मंगवाया था| इसका रैपर कैप में मिला था|


उसके परिजनों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस को तहरीर दी गई थी| लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ इस पर कोर्ट में अर्जी दी| अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए| इसके बाद केस दर्ज किया गया| अब आगे की कार्यवाही चल रही है|


लेकिन सोचने की बात यह है कि इस प्रकार के गलत पदार्थों की ऑनलाइन डिलीवरी गलत है इन पर रोक लगानी चाहिए और जो लोग इन पदार्थों की डिलीवरी करते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए|