उत्तराखंड राज्य में आगामी मई के महीने में चार धाम के कपाट खोले जाएंगे। जिसके लिए यात्रियों ने बीते सोमवार से ही हेली सेवाओं की बुकिंग करना शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते सोमवार से चार धाम यात्रा के लिए हेली टिकट की बुकिंग होने शुरू हो गई थी और अब तक कुल 15007 टिकटों की बुकिंग कर ली गई है। यानी कि केदारनाथ यात्रा के लिए 20 मई तक हवाई टिकट की बुकिंग हो गई है और अगर अब यात्री बुकिंग करते हैं तो उन्हें इसके बाद की ही बुकिंग मिलेगी। प्रदेश सरकार ने हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से शुरू की है। तथा यात्री heliservise.uk.gov.in की वेबसाइट के तहत टिकट बुक कर सकते हैं। युकाडा के प्रोग्रामर संजय रावत द्वारा जानकारी दी गई है कि 2 दिन में ही 3505 व्यक्तियों ने 15007 टिकट बुक कर लिए हैं जो कि 20 मई तक पूरे हो चुके हैं। अब यात्रियों को 20 मई के बाद ही के टिकट मिलेंगे। बता दें कि केदारनाथ यात्रा के लिए 9 हेली कंपनियों को उड़ान भरने की अनुमति मिली है जिनमें हेली कंपनियां गुप्तकाशी, नारायणकोटी, जाखधार, सोनप्रयाग, त्रियुगीनारायण, सेरसी, फाटा से अपनी सेवाएं संचालित करेंगी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली