अल्मोड़ा| योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है।स्कूलों, पार्को, मैदानों व अन्य खाली स्थानो पर यह योग शिविर आयोजित हो रहे है ।जिसमे योग विज्ञान विभाग ,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के 300 से अधिक प्रशिक्षक इस अभियान में बड़े जोर -शोर एवम उत्साह के साथ जुटे है।लोग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के आओ हम सब योग करें अभियान की प्रसंशा करते दिख रहे है।आओ हम सब योग करें अभियान समाज व बच्चों को लाभ पहुँचाता दिखाई दे रहा है।योग विज्ञान विभाग द्वारा प्रतिवर्ष यह अभियान आयोजित किया जाता रहा है।आओ हम सब योग करें अभियान में जहां प्रशिक्षक योग प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।वही दूसरी ओर योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षक घर-घर जाकर योग के प्रति आम जनमानस को जागरूक कर योग के द्वारा होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए योग को अपनी नियमित दिनचर्या का अंग बनाने की भी अपील कर रहे है।आज अभियान के 22 वें दिन आज योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने नैनीताल जनपद के अंर्तगत संचालित मिनी स्टेडियम भीमताल, महिला कारावास हल्द्वानी,दुर्गा मंदिर दुर्गा पुरी रामनगर, गंगोत्री बिहार कानिया रामनगर, रामदत्त बी.आर.सी कोटाबाग, आस्थान देवी दयाल एनक्लेव तेलीपुरा रोड शिवलालपुर रामनगर, राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली रामनगर, किसान इंटर कॉलेज पिरुमधारा रामनगर , जी.पी.पी. राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर, सामुदायिक पार्क पंपापुरी रामनगर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैलजुड़ी पिरुम धारा ग्रेट मिशन स्कूल भरतपुरी रामनगर, फॉरेस्ट कंपाउंड वन देवी मंदिर रामनगर, आदि स्थानों का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागियों के साथ योगाभ्यास भी किया। उन्होनें अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़कर निःशुल्क योग सीखने की अपील की। शिविर में प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम के अतिरिक्त योगासन ,प्राणायाम ,मुद्रा, आहार चिकित्सा, आयुर्वेद, उपवास चिकित्सा, प्राण चिकित्सा ,सूर्य चिकित्सा, मर्म चिकित्सा ,एक्यूप्रेशर चिकित्सा इत्यादि द्वारा मधुमेह ,रक्तचाप, हृदय रोग ,गर्दन दर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, कब्ज, वायु दोष ,एसिडिटी ,गठिया ,सिर दर्द ,माइग्रेन, दृष्टि दोष, मोटापा इत्यादि रोगों को दूर करने रोकथाम के लिए अभ्यास कराया गया। योग विभाग के प्रशिक्षु प्रेम शंकर, प्रियंका जोशी के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े योग-स्वयंसेवक प्रशिक्षार्थी तुषार बिष्ट, कुलदीप सिंह, संतोष सिंह, भुवनेश जोशी, प्रेम बोरा ,विशाल कुमार ,विनीता पांडे ,आस्था पांडे, चित्रा , स्वाति रावत ,रेखा सती, गीता, भानु, पायल ,सुमन रावत, मीनाक्षी द्वारा इन शिविरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि 21 मई से 21 जून तक योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जनपद के साथ ही देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में समाज को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “आओ हम सब योग करें अभियान” के अंतर्गत प्रतिदिन लगभग 300 निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर रहे हैं तथा लाखों की संख्या में लोगों को इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। 21 जून को विश्वविद्यालय के सिमकनी मैदान में इस अभियान का समापन किया जाएगा।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु