साल यादगार -: इस वर्ष 9 उत्तराखंडी फिल्में होंगी रिलीज

देहरादून| उत्तराखंडी फिल्मों के लिहाज से यह साल यादगार होने जा रहा है| पहली बार एक ही साल में आंचलिक क्षेत्रों की 9 फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है| अशोक चौहान और डिएस पंवार की फिल्म ‘खैरी का दिन’ के साथ देबू रावत की ‘थोकधार’ हाल में प्रदर्शित हो चुकी है| उत्तराखंडी फिल्मों के इतिहास में इससे पहले सिर्फ एक मौका ऐसा आया था जब एक ही साल में तीन फिल्में रिलीज हुई थी| जिसमें ‘ल्या ठुंगार’, ‘सुबैरो धाम’ और ‘ अंज्वाल’ शामिल थीं| जबकि, इस साल दर्शकों को 9 फिल्में देखने को मिल रही हैं| उत्तराखंडी फिल्म ‘मेजर निराला’ के निर्देशक गणेश वीरान ने कहा कि 4 मई 1983 को पहली गढ़वाली फिल्म बनी|