चिंताजनक:- पुराने फोन पर नहीं चल पाएगा व्हाट्सएप…. पढ़ें पूरी खबर

दिवाली के त्यौहार के बाद पुराने फोन्स में व्हाट्सएप यूज करने वालों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि यदि आप लंबे वक्त से पुराना फोन यूज कर रहे हैं और उसे बिना अपग्रेड किए व्हाट्सएप स्माल कर रहे हैं तो दीपावली के बाद आप अपने पुराने फोन मॉडल्स पर व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे। क्योंकि दीपावली के त्यौहार के बाद पुराने आईफोन मॉडल्स में व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। ऐसे में यूजर्स आईओएस को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं या फिर अपना डिवाइस अपग्रेड कर सकते हैं। बता दें कि यदि पुराने एपल डिवाइस को अपग्रेड नहीं किया तो ऐसी स्थिति में मैसेजिंग एप का एक्सेस खो सकते हैं और ऐसा केवल आउटडेटेड आईफोन मॉडल के साथ होगा। इस मामले में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि आईओएस 10 और आईओएस 11 पर काम करने वाले आईफोन मॉडल्स अब व्हाट्सएप के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर रहे हैं तथा 24 अक्टूबर से यह बदलाव लागू होने जा रहा है।इसके अलावा मेटा की ओनरशिप वाले ऐप भी अपने यूजर्स को इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि पुराने वर्जन वाले फोन में व्हाट्सएप नहीं चल पाएगा। बता दें कि यह बदलाव इसलिए हो रहा है क्योंकि पुराने डिवाइस पर व्हाट्सएप के लिए सपोर्ट खत्म हो रहा है। क्योंकि व्हाट्सएप लगातार बेहतर प्राइवेसी, फीचर्स और यूजर इंटरफेस पर काम करता है इसलिए पुराने आईफोन में इसके लिए सपोर्ट खत्म हो रहा है।