चिंताजनक- अगले महीने तक आ सकती है ओमिक्रोन वेव………. जाने क्या कहा विशेषज्ञों ने

वर्तमान में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बारे में एक चिंताजनक बात सामने आई है एक यूएस आधारित स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने अपने शोध के अनुसार कहा है, कि भारत में अगले महीने तक ओमिक्रोन वेव अा सकती हैं। और अगले महीने तक भारत में कोरोना के मामले प्रतिदिन 5 लाख तक भी पहुंच सकते हैं जो कि काफी चिंताजनक है। भारत में हर दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है और प्रत्येक राज्य सुरक्षा के लिए नए- नए प्रतिबंध लगा रहा है इस बीच सब यही सोच रहे हैं कि कैसे महामारी से निपटा जाए मगर एक काफी चिंताजनक खबर सामने आई है, कि अगले महीने तक भारत में कोरोना अपनी चरम सीमा पर होगा और प्रतिदिन भारत में 5 लाख केस आने की संभावनाएं है।


दरअसल इस मामले में आइएचएमई के निदेशक और वाशिंगटन विश्वविद्यालय में हेल्थ साइंसेज के अध्यक्ष क्रिस्टोफर मरे ने बताया है कि भारत समेत विश्व के कई देशों में ओमिक्रोन वेव आने वाली हैं। इस वेव के दौरान मामलों के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। हालांकी ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा से अधिक हानिकारक नहीं होगा और इस दौरान लोगों को ज्यादा मात्रा में अस्पताल में भर्ती होने की भी आवश्यकता नहीं होगी। क्रिस्टोफर मरे ने जानकारी दी है कि उनके पास इस संबंध में वर्तमान में एक मॉडल है जो में आगामी दिनों में जारी करेंगे तथा उन्होंने बताया कि कोरोना जब अपने चरम पर होगा तो प्रतिदिन 5 लाख केस आने की संभावनाएं हैं। हालांकि टीकाकरण के प्रभाव से यह वायरस लोगों में अपना प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालेगा और लोगों को अधिक मात्रा में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता भी नहीं होगी। टीकाकरण मृत्यु से काफी सुरक्षा प्रदान करेगा और डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन से लोग कम प्रभावित होंगे।