![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
वर्तमान समय में देश और दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं और इस बीमारी से लड़ते-लड़ते हमें साल भी बीत गए हैं मगर यह बीमारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और इसके अलावा ओमीक्रोन, मंकीपॉक्स जैसे अन्य वायरस भी दुनिया में दस्तक दे रहे हैं और वही कोरोना के मामलों में तेजी के साथ दिल्ली में एक बार फिर से फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है और यदि ऐसे ही कोरोना के मामले बढ़ते गए तो एक बार फिर से लोगों को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। बता दे कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग के दौरान उनमें ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट बीए 2.75 का पता चला है ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक आधे से ज्यादा मरीजों में यह वैरीअंट पाया गया है और चिंताजनक बात तो यह है कि पहले वाले वेरिएंट से यह अधिक जल्दी फैलता है। इस वेरिएंट के बारे में दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा है कि यह वायरस लोगों को अधिक घायल नहीं करता है जो भी मरीज इस वायरस की चपेट में आ रहा है वह जल्द ही ठीक भी हो रहा है तथा इससे ठीक होने में मरीज को 5 से 7 दिन लग रहे हैं। बता दें कि ना सिर्फ राजधानी दिल्ली और आसपास के राज्यों में बल्कि मुंबई में भी इसके मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)