चिंताजनक:- उत्तराखंड राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक

उत्तराखंड राज्य में कई सावधानियां बरतने के बाद भी कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट का पहला मरीज सामने आया है जो कि 27 दिसंबर 2022 को यूएसए से लौटा था। भारत के आस- पड़ोस के देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ने लोगों को काफी भयभीत कर रखा है और भारत ने हवाई अड्डों पर भी कई प्रकार की गाइडलाइन जारी की मगर फिर भी भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी और अब उत्तराखंड में भी कोरोना के नए वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। एयरपोर्ट पर मरीज का सैंपल लिया गया जिसके बाद उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल छात्र को आइसोलेशन में रखा है वह यूएस ने पढ़ाई करता है और 27 दिसंबर को वापस लौटा। जिनोम सीक्वेंसिंग के दौरान छात्र में वायरस के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है।