चिंताजनक:-इस जगह पाया गया कोरोना का नया म्युटेंट….. ओमिक्रोन से 10 गुना अधिक संक्रामक

भारत में धीरे-धीरे करके कोरोना वायरस की तीसरी लहर खत्म हो रही है मगर दुनिया के अन्य देशों में इस दौरान कोरोना के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का एक नया म्युटेंट पाया गया है जिसे एक्स ई (xe) नाम दिया गया है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार यह बीए 2 सबलाईनेज की तुलना में अधिक संचालित होता है। यह वायरस कोविड-19 के ओमिक्रोन बीए. 1 और बीए. 2 का मिश्रित रूप है। और बीते 19 जनवरी से ब्रिटेन में इसके 600 सीक्वेंस जानकारी में आ चुके हैं। यह वायरस ओमिक्रोन से संबंधित माना जा रहा है। तथा ब्रिटेन में इसके अभी तक 637 मामलों की सूचना मिल गई है।