
भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा बताया गया है कि बीते बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर रेंडम सेंपलिंग के दौरान हवाई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और कोरोना पॉजिटिव हवाई यात्रियों की संख्या 200 से अधिक है। इसके साथ ही इनके सेंपलो में कई सैंपल ऐसे हैं जिनमें कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि पंद्रह लाख से अधिक हवाई यात्रियों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 200 से अधिक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए और जब उनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए तो उनमें कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि हमारे टीके नए वेरिएंट बीएफ- 7 से लड़ने के लिए कारगर है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया में कोरोना की चौथी लहर चल रही है और इस दौरान भारत में हर हवाई अड्डे पर निगरानी की जा रही है। अब तक 8700 उड़ानों की निगरानी की गई है।


