![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पशुपालकों के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तराखंड के अन्य जिलों के बाद अब कुमाऊं के जिलों में भी लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है। बता दें कि नैनीताल जिले में अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर रामगढ़ ब्लॉक के चोपड़ा गांव में दर्जनों गोवंशीय पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। यहां तक कि इस बीमारी से 2 पशुओं की मौत भी हो चुकी हैं।
यह बीमारी सामने आने के बाद पशुपालन विभाग द्वारा गांव में निगरानी बढ़ा दी गई है तथा इसके संबंध में पशुपालकों को भी आवश्यक हिदायतें दी गई हैं। लंपी वायरस के सामने आने से कुमाऊं के इस गांव में हड़कंप का माहौल है। इस बीमारी की चपेट में आने वाले जानवरों के शरीर में बड़े-बड़े दाने उभर आ रहे हैं और दर्जन भर पशुओं ने चारा खाना भी छोड़ दिया है। पशुपालकों ने पशु चिकित्सा अधिकारी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द ही इस बीमारी से मवेशियों को उपचार मिले। लंपी वायरस को रोकने के लिए कुछ उपाय करने आवश्यक हैं जैसे कि संक्रमित पशुओं से अन्य पशुओं को दूर रखें। मृत्यु होने पर पशु के शव को खुला न छोड़ें और प्रभावित पशुओं में बकरी पाक्स वैक्सीन का प्रयोग करें, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पशुओं को मल्टीविटामिन की दवाई दें।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)