यह काफी चिंताजनक स्थिति है कि पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना वर्तमान में अपना विकराल रूप दिखा रहा है। एक ही दिन में लाखों में मामले दर्ज हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 1,33,008 कोरोना संक्रमित नए केस सामने आए हैं। और इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या 723619 पहुंच चुकी है।
सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं महाराष्ट्र से कोरोना के 33470 नए मामले सामने आए हैं। उसके बाद दिल्ली से 19165, मुंबई से 13684, यूपी से 8334, बिहार से 4737, बंगाल से 19286, गुजरात से 6097, उत्तराखंड से 1292, हरियाणा से 5736, पंजाब से 3969, केरल से 5797, कर्नाटक से 19165, तमिलनाडु से 13990 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। तथा इस दौरान देश में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी संक्रमित हो चुके हैं।