
उत्तराखंड राज्य में अब डेंगू धीरे-धीरे करके काफी तेजी से फैल रहा है। बता दें कि देहरादून और हरिद्वार के अलावा अब डेंगू पौड़ी, नैनीताल में भी फैलने लगा है। बता दे कि बीते शनिवार को यानी कि 24 घंटे के अंदर देहरादून में डेंगू के दो अन्य मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 22 हो चुकी हैं और वही पूरे उत्तराखंड में डेंगू के 47 मरीज हैं। उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल से डेंगू के 19 मामले सामने आए हैं और वही हरिद्वार से तथा नैनीताल से 3-3 मामले आए हैं। हालांकि यह काफी राहत की बात है कि अभी तक डेंगू के जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें से कोई भी गंभीर प्रकृति का नहीं है और डेंगू की चपेट में आए हुए कई मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं।
डेंगू के मामले में बताते हुए सुभाष जोशी ने कहा कि बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि शनिवार को देहरादून में दो व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है जिसमें एक 4 वर्षीय बच्ची तथा दूसरे 50 वर्षीय पुरुष शामिल हैं और फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक है। डेंगू से बचने के लिए सुभाष जोशी ने बताया कि डेंगू से बचने हेतु लोगों को फुल बाजू कपड़े पहनने चाहिए जिससे कि शरीर ढका रहे और टायर, टूटे हुए बर्तन, पक्षियों के बर्तन तथा फूलदान में पानी जमा ना होने दें टंकियों को भी ढक कर रखें। बता दे कि उत्तराखंड में डेंगू बार-बार बढ़ रहा है क्युकी पहले जहां डेंगू के मामले देहरादून से सामने आए थे वही अब हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है।


