
अल्मोड़ा। पहाड़ों में डेंगू ने दस्तक दे दी है। बता दें कि अल्मोड़ा जिले में डेंगू के दो मामले सामने आए हैं। डेंगू की बीमारी की पुष्टि अल्मोड़ा के दो मरीजों में हुई है। जिसमें एक डॉक्टर और एक मरीज है। हालांकि दोनों ही डेंगू के मरीज मैदानी क्षेत्रों से अल्मोड़ा आए थे और जैसे ही इन दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया। बता दें कि अल्मोड़ा जिला अस्पताल के एक डॉक्टर हल्द्वानी दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए गए थे और जैसे ही वह अपनी ड्यूटी पर लौटे उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। उन्हें तेज बुखार आया और डेंगू के लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच की गई। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई और वह वापस अपने घर चले गए। बता दें कि वर्तमान समय में डॉक्टर का इलाज हल्द्वानी में चल रहा है और इसके अलावा अल्मोड़ा में दूसरा मरीज दिल्ली से आया था उसकी भी अचानक तबीयत बिगड़ने पर जांच की गई जो कि पॉजिटिव निकली। फिलहाल मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका उपचार चल रहा है। बता दें कि इस वर्ष अल्मोड़ा में डेंगू के यह पहले मामले हैं।पहाड़ी क्षेत्रों में डेंगू के मामले काफी कम सामने आते हैं और पहाड़ डेंगू जैसी बीमारी से अछूते रहते हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि जिले में डेंगू के मरीजों को डेंगू का डंक मैदानी इलाकों यानी कि हल्द्वानी और दिल्ली से लगने की बात सामने आ रही है क्योंकि यह लोग दिल्ली और हल्द्वानी से अल्मोड़ा आए।
