चिंताजनक:- उत्तराखंड में कोरोना से फिर होने लगी मौतें…… पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं और वही कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 1.70% पहुंच गई है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 132 सक्रिय मामले हैं जिसमें सबसे अधिक देहरादून में है, देहरादून में कोरोना के 84 सक्रिय मामले है। प्रदेश में चिंताजनक स्थिति यह है कि बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है और वही दूसरी तरफ 24 घंटों में किसी भी मरीज ने इस संक्रमण से रिकवरी नहीं की है। बुधवार को देहरादून से कोरोना के 12 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीताल से पांच, चमोली से तीन, उत्तरकाशी से तीन, हरिद्वार, अल्मोड़ा, और बागेश्वर से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।