उत्तराखंड राज्य में जोशीमठ के बाद अब नैनीताल के लोअर माल रोड पर भी दरारे देखने को मिली हैं। बता दें कि बीते मंगलवार को इस रोड में 10 मीटर लंबी दरारें नजर आई है। जिसके बाद लोनिवी ने दरारों को फिर से डामर लगाकर भर दिया। मगर यह दरारें आने वाले समय के खतरे की ओर इशारा कर रही है। यह अस्थाई उपाय लोनिवि लगातार कर रहा है लेकिन इसका कोई भी ठोस परिणाम नजर नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों ने माल रोड पर मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे दरारें देखी और मौके पर आसपास के कारोबारी भी पहुंचे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरारों में डामर भर दिया। लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता द्वारा बताया गया कि दरारों में डाबर भर दिया गया है। पूर्व में विभाग ने स्थाई ट्रीटमेंट के लिए शासन को डीआरपी भेजी थी मगर तकनीकी कमियों के चलते शासन ने लोनिवि को डीआरपी वापस कर दी है और जल्द ही अब ट्रीटमेंट की फाइल वापस से शासन को भेजी जाएगी। बता दें कि लोअर माल रोड का 25 मीटर हिस्सा साल 2018 में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था इसके बाद लगातार यहां के विभिन्न स्थानों में दरारें पड़ रही है। लोनिवि समय-समय पर इन दरारों को भर रहा है लेकिन 5 साल बीत जाने के बावजूद भी यहां का स्थाई ट्रीटमेंट कार्य शुरू नहीं हुआ जिसके कारण दरारे बढ़ रही हैं।
Recent Posts
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर