
देश में कोरोना फिर वापसी करने लग गया है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के दुगने मामले सामने आए हैं। देश में सबसे अधिक मामले हरियाणा और यूपी और केरल से आए हैं। जिसे देखते हुए केंद्र ने इन राज्यो को हिदायत दी है कि यह रोज कोरोना के मामलों की अपडेट उपलब्ध कराएं बता दें कि इन राज्यों में कोरोना के मामलों को देखते हुए कई जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बता दे कि यूपी में बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद ,हापुड़ बागपत, बुलंदशहर और लखनऊ में मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है ।इस बात के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए हैं। इन जिलों में पाए गए नए मामलों की जिनोम सीक्वेंसिंग करने पर इनमें ओमिक्रोन वैरीअंट के लक्षण पाए गए हैं।
यही नहीं बल्कि हरियाणा में भी कोरोना वापसी करने लग गया है तथा हरियाणा में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
बता दे कि देश में फिर से कोरोना अपने पैर पसारने लग गया है 1 दिन में कुल 214 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के अंदर 2183 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। तथा इससे एक दिन पहले 1150 नए के सामने आए थे वहीं सोमवार के दिन कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई। बता दें कि इस दौरान देश में 214 मौतें हुई है जिसमें से केरल से 213 मौतें दर्ज की गई है। अब दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 0.83% पहुंच गई है।
