
उत्तराखंड राज्य में अचानक से फिर एक बार कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। बता दें कि बीते सोमवार को कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं। बीते कुछ समय से राज्य में कोरोना के केवल एक या दो मरीज सामने आ रहे थे मगर बीते सोमवार को अचानक से इनकी संख्या 11 हो गई है। बता दे कि राज्य के अल्मोड़ा जिले से सबसे अधिक 9 कोरोना के मामले सामने आए हैं इसके अलावा देहरादून से 2 मरीज सामने आए हैं। इन्हीं मामलों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है और हेल्थ बुलिटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर भी 2.31 फ़ीसदी हैं जो कि रविवार को शून्य थी मगर सोमवार को अचानक कोरोना के मामले बढ़ने से कोरोना संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी हो गई। इस मामले में सचिव स्वास्थ्य डॉ. राजेश कुमार द्वारा बताया गया है कि सरकार कोरोना को लेकर काफी सतर्क है।


