चिंताजनक:- उत्तराखंड में कोरोना के मामले तोड़ रहे हैं रिकॉर्ड….. संक्रमण से होने लगी मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना के आंकड़े चिंताजनक होते प्रतीत हो रहे हैं। राज्य में बीते गुरुवार यानी कि 24 घंटे के अंदर 99 नए मामले सामने आए हैं और सबसे बड़ी चिंताजनक बात यह है कि इस दौरान कोरोना के 2 मरीजों ने इस संक्रमण से दम तोड़ा है और वही राज्य में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 456 पहुंच गया है। राज्य में सबसे अधिक 309 सक्रिय मामले देहरादून में है। बीते 24 घंटे के अंदर देहरादून से कोरोना के सबसे अधिक 62 मामले सामने आए हैं इसके अलावा नैनीताल से 13, हरिद्वार से 11, पिथौरागढ़ से चार, अल्मोड़ा और टिहरी से 3-3, चमोली से दो और पौड़ी गढ़वाल से एक सक्रिय मरीज सामने आया है।