चिंताजनक:- उत्तराखंड में डेंगू के बाद इस जानलेवा बीमारी ने दी दस्तक

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों डेंगू अपना कहर बरपा रहा है। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि डेंगू के साथ-साथ अब एक अन्य बीमारी ने भी उत्तराखंड राज्य में दस्तक दे दी है। बता दें कि डेंगू के साथ अब स्क्रब टायफस के मामले भी सामने आने लगे हैं और इसके लिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि यदि इस बीमारी के लक्षण सामने आए तो चिकित्सक को अवश्य दिखाएं। बता दें कि हरिद्वार में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं जिसके चलते जिला अस्पताल प्रबंधन ने डेंगू के मरीजों के लिए 6 बेड का अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड बनाया है और डेंगू अभी खत्म भी नहीं हुआ कि स्क्रब टायफस से जुड़े मामले सामने आने लगे हैं। हरिद्वार में स्क्रब टायफस के 6 मरीज भर्ती हो चुके हैं। बता दें कि स्क्रब टायफस बीमारी के चलते तेज बुखार, सिर में दर्द ,मांसपेशियों में अकड़न, शरीर का टूटना आदि लक्षण सामने आ रहे हैं और यह बीमारी आमतौर पर उन लोगों को होती है जो झाड़ियों वाले क्षेत्रों के आस-पास रहते हैं। बता दें कि इसका बचाव एवं रोकथाम करने के लिए घर से बाहर जाते समय जूते और पूरे बाजू वाली शर्ट पहनना आवश्यक है। यह बीमारी अधिकतर बच्चों को प्रभावित कर रही है इसलिए बच्चों को मिट्टी या फिर घास के आस- पास जाने से बचाएं।