जगह-जगह रैली निकालकर महिलाओं ने जताया आक्रोश…. अपने एक दिन का मानदेय अंकिता के परिवार को देंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में अंकिता हत्याकांड को लेकर जनता बेहद आक्रोशित है तथा पूरे प्रदेश में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आवाजें उठ रही हैं। यहां तक कि महिलाएं जगह-जगह रैली निकालकर अंकिता के लिए न्याय की मांग कर रही हैं। और वही अंकिता के परिवार को आर्थिक सहायता देने में भी कोई पीछे नहीं है। बता दें कि देहरादून में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर रैली निकालकर आक्रोश जताया गया है तथा महिलाओं ने सरकार से मांग की है कि अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसके अलावा आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके एक दिन का मानदेय अंकिता के परिवार को दिया जाएगा यह ऐलान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा खुद किया गया है।

देहरादून में महिलाओं ने रैली निकालकर आक्रोश जताया तथा महिलाओं का कहना है कि अंकिता हत्याकांड से प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अंकिता के परिवार को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि वह अपने एक-एक दिन का मानदेय अंकिता के परिवार को देंगी ताकि वे लोग कोर्ट केस और वकील का खर्च उठा पाए। उन्होंने अन्य लोगों से भी कहा है कि इस मामले में अंकिता के परिवार की मदद की जाए और अंकिता के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। देहरादून में अंकिता को न्याय दिलाने हेतु प्रदर्शन करने वालों में ज्योति बाला,अंबिका उनियाल, ज्योतिका पांडेय, नीलम पालीवाल,उमा, रेणु कोहली, संगीता प्रजापति, उर्मिला, रजनी, रीता समेत आदि महिलाएं शामिल रही।