आज दिनांक 3 मार्च 2022 को यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आठवां दिन है और आज ही दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की वार्ता भी होनी है। रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि मंडलों के बीच आज गुरुवार के दिन पोलैंड बेलारूस बॉर्डर पर बातचीत होगी। जिसमें दोनों देशों द्वारा बातचीत कर इस युद्ध को टालने की पूरी कोशिश की जाएगी। मगर बता दें कि ऐसी ही वार्ता पिछले बार भी हुई थी मगर तब इस युद्ध का कोई हल नहीं निकल पाया तथा दुनिया के सभी देशों को उम्मीद है कि आज दोनों देश मिलकर इस मामले को सुलझा लेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा जो आंकड़े अभी तक जारी किए गए हैं उसमें यूक्रेन में कुल 227 लोगों की मौत हो चुकी है, तथा 525 लोग जख्मी है जिसमें सैनिक और सिविलयन दोनों शामिल है।
और वहीं दूसरी ओर स्पेन भी अब यूक्रेन की मदद में आगे आया है तथा आगामी शुक्रवार तक स्पेन यूक्रेन को हथियारों की एक खेप भेजेगा। और बीते बुधवार की शाम को यूक्रेन के रेलवे स्टेशन में रूस की तरफ से हुए हमले ने सभी का दिल दहला दिया। रेलवे स्टेशन में हजारों की संख्या में महिलाएं और बच्चे थे जहां पर बुधवार की शाम को एक बम धमाका फिर से किया गया। उसके बाद वहां से महिलाओं और बच्चों को निकालने का काम किया गया। यूक्रेन में इस युद्ध के बाद काफी तबाही मची हुई है, अब देखना यह है कि आज सीजफायर होगा या फिर यह युद्ध आगे भी इसी तरह बरकरार रहेगा।