कौन बनेगा रिलायंस ग्रुप का अगला बॉस?, मुकेश अंबानी ने कही यह बात

कारोबारी समूह में नेतृत्व बदलाव का जिक्र करते हुए मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि, वह वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मिलकर युवा पीढ़ी को बागडोर सौंपने की प्रक्रिया में तेजी लाना चाहते हैं|

देश की सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी में उत्तराधिकारी को लेकर पहली बार कोई व्यक्तित्व देते हुए कहा रिलायंस अब एक महत्वपूर्ण नेतृत्व बदलाव को अंजाम देने की प्रक्रिया का हिस्सा है| मुकेश अंबानी ने रिलायंस समूह की बागडोर अपने पिता धीरूभाई अंबानी से संभाली थी| अब मुकेश अंबानी 64 साल के हो चुके हैं| उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराधिकार सौंपने की प्रक्रिया का जिक्र किया| मुकेश अंबानी के दो बेटे और एक बेटी है|


इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि आने वाले दिनों में रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड दुनिया की सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं मजबूत कंपनियों में शुमार होगी| स्वस्थ एवं हरित ऊर्जा क्षेत्रों के अलावा कुदरा एवं दूरसंचार कारोबार की भूमिका अहम होगी, जो अभूतपूर्व दर से बढ़ रहे हैं|

उन्होंने कहा कि बड़े सपने और नामुमकिन नजर आने वाले लक्ष्य को हासिल करने के लिए सही लोगों को जोड़ना और सही नेतृत्व का होना बहुत आवश्यक है| इसी को देखते हुए रिलायंस अब एक महत्वपूर्ण नेतृत्व बदलाव को अंजाम देने की प्रक्रिया में है| यह बदलाव मेरी पीढ़ी के वरिष्ठों से नए लोगों से अगली पीढ़ी में होगा|


उन्होंने कहा वह इस प्रक्रिया को तेज करना चाहते हैं| मुझे लेकर सभी वरिष्ठों को अब रिलायंस में बेहद काबिल, प्रतिबद्ध एवं प्रतिभाशाली युवा नेतृत्व को विकसित करना चाहिए, और हमें उनका मार्गदर्शन करना चाहिए| उनको क्षमतावान बनाना चाहिए| साथ ही प्रोत्साहित करना चाहिए और जब वह हमसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे तो हमें आराम से बैठकर तालियां बजानी चाहिए|