डब्ल्यूएचओ ने किया अगाह…. ओमीक्रोन का सबवेरिएंट हो सकता है घातक साबित

देश और दुनिया कोरोना से काफी परेशान है ऐसे में कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट ने लोगों को काफी चिंता में डाला हुआ है कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का सबवेरिएंट बीए. 2 ओमीक्रोन के बीए.1
से ज्यादा संक्रामक है इस नए वेरिएंट के बारे में डब्ल्यूएचओ की तकनीकी समूह की प्रमुख मारिया वैन केरखोव ने बताया है कि यह वैरीअंट अपने मौजूदा वेरिएंट से अधिक संक्रामक है तथा अभी तक यह 40 करोड़ लोगों को अपने संपर्क में ले चुका है।

उनका कहना है कि ओमीक्रोन के इस सबवैरीअंट पर डब्ल्यूएचओ पल पल नजर रख रहा है और साथ में डब्ल्यूएचओ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि जिन देशों में मामले अधिक बढ़ रहे हैं कहीं उसका कारण यह सबवैरीअंट तो नहीं। डब्ल्यूएचओ की तरफ से लोगों को आगाह किया गया है कि मास्क पहने तथा कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन करें। क्योंकि ओमिक्रोन का यह नया वेरिएंट प्रमुख वैरीअंट बनकर भी उभर सकता है। साथ में डब्ल्यूएचओ ने यह भी बताया है कि वैक्सीनेशन के बाद इस वैरीअंट के फैलने का खतरा काफी कम है।