
रामनगर में बस अड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना से कुमाऊं को धार्मिक पर्यटक के रूप में विकसित किया जा रहा है| गर्जिया माता मंदिर को भी इसमें शामिल किया जाएगा, जिसके तहत यहां सौंदर्यीकरण और सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे|
इस दौरान सीएम ने 13 योजनाओं का लोकार्पण और 4 योजनाओं का शिलान्यास किया|
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धर्म, संस्कृति और धार्मिक स्थलों का जितना उत्थान हुआ है, वह किसी ने भी नहीं सोचा| गर्जिया मंदिर समिति व पुजारी की मांग पर मंदिर का सौंदर्यीकरण व सुरक्षा के काम किए जाएंगे| मानसखंड मंदिर माला योजना में गर्जिया मंदिर को शामिल किया जा रहा है, जिससे मंदिर का विकास हो सके|
इस दौरान मुख्यमंत्री ने और भी कई घोषणा की, जिसके अंतर्गत यातायात व्यवस्था के लिए कार्बेट पार्क कके स्वागती कक्ष को आमडंडा में शिफ्ट किया जाएगा|
शिवलालपुर चुंगी से लेकर लोनिवि गेस्ट हाउस तक विद्युत लाइन भूमिगत की जाएगी|
प्राइवेट बसों के लिए सिंचाई विभाग की भूमि पर बस अड्डा बनाया जाएगा|
