व्हाट्सएप ने लांच किया नया चैट फिल्टर फीचर, एक साथ पढ़ सकेंगे सभी मैसेज

इंस्टै़ट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप समय-समय पर अपने उपभोक्ताओं के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है| पिछले दिनों व्हाट्सएप ने वेब वर्जन के लिए नया अनरीड चैट फिल्टर लॉन्च किया था| अब इस फिल्टर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए भी जारी कर दिया गया है| इस फीचर में उपभोक्ताओं को एक साथ एक लिस्ट में सभी अनरीड चैट नजर आएंगे| इसका मतलब यह है कि अब आपको अनरीड मैसेज पढ़ने के लिए लंबी चैट लिस्ट को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी| व्हाट्सएप ने ट्वीट कर इस फीचर की जानकारी दी और कहा कि सभी अन्य चैट लिस्ट अपने समय के हिसाब से लिस्ट होगी, जो अनरीड चैट काफी समय पहले की है वह नीचे मिलेगी जबकि नई अनरीड चैट ऊपर स्थित होगी| अनरीड मैसेज पढ़ने के बाद आप टैब बंद करके रेगुलर चैट लिस्ट में भी जा सकते हैं|