नैनीताल में आद्रभूमि घोषित होंगे नदी- पोखरो के किनारे बसे 34 क्षेत्र

उत्तराखंड राज्य में स्थित नैनीताल में नदी- पोखरो के किनारे 34 क्षेत्रों को आद्रभूमि घोषित करने की तैयारी चल रही है। बता दे कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में वन विभाग झील, नदी – पोखर के किनारे बसे हुए क्षेत्रों को आद्र भूमि घोषित करने की तैयारी में है जिसके लिए सर्वे किया जा रहा है और जब यह क्षेत्र आद्रभूमि घोषित हो जाएंगे उसके बाद इनमें व्यवसायिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा और कुछ क्षेत्र ऐसे भी होंगे जहां 50 मीटर दायरे में निर्माण पर प्रतिबंध लग सकता है।

बता दें कि अब तक नैनी झील समेत सूखाताल, खुर्पाताल जैसे आधा दर्जन क्षेत्रों का सर्वे हो चुका है और सर्वे को पूरा कर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी के माध्यम से रिपोर्ट भेजी जाएगी तथा अंतिम अधिसूचना शासन स्तर से होगी। जिले में वेटलैंड का डिजिटल मानचित्र तैयार किया जाएगा। बता दें कि नैनीताल में 34 वेटलैंड हैं जिनमें नैनीताल, सूखाताल, खुर्पाताल, साड़ियांताल ,हरीशताल, नल दमयंती ताल समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं।