उत्तराखंड में अगले हफ्ते बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, इस दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी

अगले सप्ताह उत्तराखंड में मौसम बदलने का अनुमान है| मौसम विभाग केंद्र ने 27 नवंबर को हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है| तापमान में भी गिरावट आने से अचानक ठंड बढ़ेगी|


मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, 27 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है| चेतावनी दी गई है कि इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली भी गिर सकती है, ऐसे में पशुओं को खुले स्थानों पर न बांधें|


मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 27 को बारिश होने के साथ तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी| जिसके चलते पर्वतीय व मैदानी इलाकों में अचानक ठंड बढ़ेगी|