इंतजार खत्म-: वायु सेना ने जारी की अग्निवीरों की भर्ती की डिटेल

नई दिल्ली| अग्निपथ भर्ती योजना की डिटेल भारतीय वायुसेना ने जारी करती है| अग्निवीरों के लिए आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल रखी गई है| उन्हें पहले साल 30 हजार, दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36 हजार और चौथे साल 40 हजार महीने सैलरी दी जाएगी|
अग्निपथ भर्ती योजना से जुड़ी कुछ जरूरी बातें -:
अग्निवीर 4 साल के लिए भर्ती होंगे|
सभी भारतीय नागरिक अग्निपथ भर्ती योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं|
आयु सीमा 17.5 से 21 साल होनी चाहिए|
शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मानकों के बारे में वायु सेना जल्द डिटेल जारी करेगी|
हर साल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी|
4 साल पूरे होने के बाद अग्नि शवीरों को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा, जो इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होगा|
अग्निवीरों को पहले साल 21 हजार, दूसरे साल 23 हजार 100, तीसरे साल 25 हजार 550 और चौथे साल 28 हजार रुपये इनहैंड सैलेरी मिलेगी|
4 साल के बाद अग्निवीरों को 10.04 लाख सेवा निधि के तौर पर दिए जाएंगे|
बताते चलें कि अग्निपथ योजना के तहत थल सेना में सोल्जर रैंक, नौसेना में नौसैनिक या सोलर रैंक पर और वायु सेना में वायु सैनिक यानी ईयरमैन रैंक पर भर्ती कराने का प्रावधान है| अग्निपथ योजना के तहत 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी| इसके बाद अग्निवीरों को देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा|