देहरादून| विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब दावों का दौर शुरू हो चुका है| दोनों ही दल के साथ-साथ सभी प्रत्याशी जीतने और सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं| इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो पेपर कटिंग बेहद वायरल हो रही है| जिसमें हरीश रावत का एक बयान को प्रसारित किया जा रहा है जिसमें हरीश रावत ने कहा है कि कांग्रेसी हार के लिए भी तैयार रहें आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे इस वायरल मैसेज की सच्चाई।दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की कुर्मांनचल अखबार की टीम ने जब पड़ताल शुरू की तो हमने पाया कि यह अखबार की कटिंग प्रसिद्ध अखबार दैनिक जागरण की प्रतीत हो रही है| जब हमने एक खबर को बारीकी से पढ़ा तो उसमें तीन जगह पर हरीश रावत के नाम के आगे मुख्यमंत्री लिखा गया था जिससे यह स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पेपर कटिंग 5 साल पुरानी है और वर्तमान में हरीश रावत का इस प्रकार का कोई भी बयान नहीं आया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली