करोड़पति विधायक जी :- इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं द्वाराहाट विधायक महेश नेगी

कुर्मांचल अखबार की खास सीरीज करोड़पति विधायक जी के दूसरे चरण में आज हम आपको बताएंगे द्वाराहाट के विधायक महेश सिंह नेगी की संपत्ति के बारे में।

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार महेश सिंह नेगी वर्तमान में 59 वर्ष की है उन्होंने 2017 के हलफनामे में अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक बताई थी जबकि उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं है इसके अलावा उन पर ₹130000 की देनदारी भी थी जबकि उनकी 4700000 रुपे की चल वह 4600000 रुपए की अचल संपत्ति के अलावा 9300000 रुपए की संपत्ति है उन्होंने अपनी कुल आय ₹1250000 बताई है।

विधायक नेगी दो बार की एथलीट चैंपियन भी है, हाल में उनका एक महिला के साथ विवाद भी चर्चा में रहा।