चंडीगढ़| मोहाली की निजी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा हॉस्पिटल के अन्य छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाकर अपने दोस्त के माध्यम से इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की खबर सामने आई थी| लेकिन अब वीडियो वायरल होने का मामला पुलिस की प्राथमिक जांच में पलट गया है|
मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी का कहना है ‘प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही अश्लील वीडियो भेजा था| किसी और लड़की का कोई वीडियो नहीं बनाया गया है| अभी तक की जांच में हमें पता चला है कि आरोपी का सिर्फ एक ही वीडियो है| उसने किसी और का कोई अन्य वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है| इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा| हालांकि अभी पूरे मामले की जांच जारी है|’
इस पूरे मामले में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भी बयान जारी किया है| यूनिवर्सिटी के अनुसार, अन्य छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की बात पूरी तरह झूठी और निराधार है| किसी भी छात्रा का कोई वीडियो आपत्तिजनक नहीं मिला, सिवाय एक लड़की द्वारा शूट किए गए एक निजी वीडियो के, जिसे उसके प्रेमी के साथ साझा किया गया था| वहीं अफवाहें हैं कि 7 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कोई कदम उठाने की कोशिश नहीं की है| घटना में किसी भी लड़की को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है|
फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है| आरोपी छात्रा पुलिस की गिरफ्त में है|