
उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां तैराकी होने के बावजूद युवक गंगा में डूब गया। बता दें कि यह घटना 21 दिसंबर की है। 21 दिसंबर 2022 को मुनीकीरेती तपोवन क्षेत्र में गंगा में डूबे मेरठ निवासी युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने ऋषिकेश के बैराज जलाशय से अब जाकर बरामद किया है और स्वजनों ने युवक की पहचान कर ली है। 21 दिसंबर की दोपहर को अचानक युवक गंगा में डूब गया। घटना के रोज नीम बीच में पांडु पत्थर के ऊपर से सुनील ने दो बार गंगा में जंप लगाई मगर तीसरी बार पानी से बाहर नहीं आ पाया। मृतक की पहचान सुनील सैनी उम्र 26 वर्ष निवासी मीनाक्षी पुरम मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जो कि यहां पर अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया था। बता दें कि सुनील सैनी एक कुशल तैराकी था। वह रोज गंगा में ड्राइव लगाता था लेकिन 21 दिसंबर को वह भंवर में फंस गया और वापस ना आ सका। उसका शव 8 दिन बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है। शव मिलते ही घर के आस-पास लोग जुटने लगे। पता चला है कि मृतक के यूट्यूब चैनल पर 6000 सब्सक्राइबर भी हैं और यूट्यूब पर उसकी ऐसी वीडियो मौजूद है जिसमें विदेशियों को गाइड करते हुए दिखाई दिया है।
