Uttrakhand:- कच्ची शराब की तस्करी करता हुआ युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के हलद्वानी में शराब की तस्करी करता हुआ युवक गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने युवक को 120 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और पुलिस रविवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी उसी दौरान सूचना मिली कि लालडांठ के पास एक व्यक्ति शराब बेच रहा है तभी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान अशोक कुमार निवासी दामुवाढुंगा के नाम से हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।