
उत्तराखंड राज्य के रामनगर से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है। बता दें कि रामनगर के सावलदे गांव में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति को मौत के घाट उतार दिया। अवैध संबंधों के चलते राजमिस्त्री को पत्नी ने योजनाबद्ध ढंग से अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी तथा सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लट्ठ और पत्थर भी बरामद कर लिए हैं । बता दें कि सावलदे गांव निवासी राजमिस्त्री रमेशचंद्र उम्र 50 वर्ष का शव शनिवार की सुबह घर से 200 मीटर दूर खून से लथपथ मिला था और शक के आधार पर मृतक की पत्नी हेमा देवी से पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। मृतक की पत्नी का पिछले 4 साल से गांव के ही एक दीपक नाम के युवक के साथ अवैध संबंध थे इसे लेकर मृतक और उसकी पत्नी के बीच हमेशा झगड़े होते थे और हेमा ने अपने प्रेमी से कहकर पति की हत्या करने की योजना बनाई और प्रेमी ने अपने लेबर दिगंबर से रमेश चंद्र की रेकी करवाई। इस मामले में पुलिस ने मोबाइल समेत हत्या में प्रयोग हुए लठ और पत्थर भी बरामद कर लिए हैं तथा तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
