Uttrakhand- नदियों में कब शुरू होगा खनन…… आज की बैठक में लिया जाएगा निर्णय

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र की नदियों में खनन का कार्य कब शुरू होगा इसके लिए आज 2 जनवरी को देहरादून में होने वाली बैठक के दौरान निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि कुमाऊं की प्रमुख नदियों में जनवरी के पहले हफ्ते से खनन शुरू होने की संभावना है। देहरादून में होने वाली बैठक के दौरान प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारियों के अलावा डंपर संचालक व स्टोन क्रशर मालिक भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि गौला में 1 अक्टूबर से खनन कार्य होना था मगर दिसंबर में यह शुरू नहीं हो पाया “एक राज्य एक रॉयल्टी” की मांग कर रहे खनन कारोबारियों ने खनन करने से इंकार कर दिया और गौला गेट में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने भी उठाया गया लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई और अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद मामले को लेकर शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।