उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं और दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जनता को सतर्कता खुराक उपलब्ध कराने का भी लक्ष्य रखा है और अब कोविड अनुरूप व्यवहार के साथ ही सतर्कता खुराक की कवरेज बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में एक नई पहल की गई है। उत्तराखंड राज्य के सुदूर इलाकों में वैक्सीन ड्रोन की मदद से पहुंचाई जाएगी और प्रयोग के तौर पर आगामी 14 जनवरी 2022 को देहरादून से उत्तरकाशी वैक्सीन की पहली खेप भेजी जाएगी। ड्रोन पर्वतीय क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाने हेतु काफी मददगार साबित हो सकता है। इस मामले में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक अमित सिन्हा का कहना है कि ड्रोन द्वारा वैक्सीन पहुंचाने की योजना पर्वतीय जिलों के लिए काफी मददगार साबित होगी और इस प्रकार सुदूर क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि देहरादून से उत्तरकाशी की सड़क मार्ग से दूरी करीब 150 किलोमीटर है। यहां पहुंचने में कम से कम 5 से 6 घंटे का समय लगता है और ड्रोन की मदद से समय में कटौती की जा सकती है। बता दें कि यदि 6 किलो वजनी पैकेट 1 घंटे में देहरादून से उत्तरकाशी पहुंचाया गया तो राज्य सरकार प्रदेश भर के दूरस्थ क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से वैक्सीन पहुंचाएगी।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु