Uttrakhand-राज्य में 26 लाख उपभोक्ताओं को होगी निर्बाध…… बिजली आपूर्ति

उत्तराखंड राज्य में 26 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दे कि राज्य में जल्द ही 26 लाख उपभोक्ताओं को बिजली की निर्बाध आपूर्ति होगी। इसके लिए बिजली वितरण की व्यवस्था में व्यापक सुधार करते हुए उसे सशक्त बनाया जाएगा और डबल इंजन के बूते बिजली सुधारों को लेकर उत्तराखंड का बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है। दरअसल 4837 किलोमीटर पुराने एलटी लाइनों को एरियल बंच केबल में बदलने की तैयारी हो रही है और 8826 क्षतिग्रस्त पोल का स्थान भी नए पोल लेने वाले हैं। उत्तराखंड ने बिजली में सुधारों को लेकर जो कदम उठाए हैं उससे केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय काफी खुश है और पुरस्कार स्वरूप उत्तराखंड में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने उसके आधुनिकीकरण और बिजली की चोरी रोकने के लिए रिवैप्ड डिसटीब्यूशन स्कीम के अंतर्गत महत्वकांक्षी योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, विश्वसनीयता के साथ वहन करने योग्य भी उसे बनाया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने बिजली आपूर्ति को बाधारहित और सुचारू बनाने के लिए 1426 करोड़ लागत की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति दी है और बिजली की पुरानी लाइन को व्यापक स्तर पर बदला जाएगा। इसके अलावा 1248 करोड़ की लागत के साथ विद्युत वितरण व्यवस्था के आधुनिकीकरण पर भूमिगत केबल विभिन्न विद्युत वितरण खंडों में बिछाई जाएगी।