
उत्तराखंड राज्य में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती है और एक ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आ रहा है। बता दें कि यहां देर रात को अनियंत्रित होकर एक बाइक खाई में जा गिरी जिसमें 3 लोग सवार थे। इन तीनों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात को कलियर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर तेलीवाला निवासी तीन युवक कलियर की ओर जा रहे थे और रतमऊ नदी का पुल पार करने पर कलियर की ओर मोड़ने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई तथा मुड़ने के बजाय वह गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंच गए तथा पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा 2 अन्य घायल युवकों को उपचार के लिए भेज दिया गया है। मृतक का नाम मोनू पुत्र रामचंद्र और घायलों के नाम धर्मेंद्र पुत्र बालचंद एवं सोनू पुत्र तेजपाल है।


