Uttrakhand- अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस टीम ने की खननकारियो की घेराबंदी…. ट्रैक्टर ट्राली सीज

उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है, मगर इसके बावजूद भी कई क्षेत्रों में अवैध खनन हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस टीम ने खनन कर रहे माफियाओं की घेराबंदी की और पुलिस की घेराबंदी से इनमें हड़कंप मच गया। बहादराबाद में अवैध खनन कर रहे माफियाओं की पुलिस ने घेराबंदी की तथा वे लोग ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगे मगर उनमें से दो ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस के हाथ लग गई जिन्हें पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक भागने लगे लेकिन पुलिस ने काफी दूर तक उनका पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने इस दौरान रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी है हालांकि चालक को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली को बहादराबाद की शांतरशाह चौकी लाकर सीज कर दिया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने के बाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करने वाले माफियाओं को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।