जाएंगे तीन थाने और नौ चौकियां

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में शासन से तीन थानों व चौकियों को मंजूरी मिल चुकी है। यानी कि कुमाऊं में राजस्व पुलिस का कार्यक्षेत्र और अधिक कम हो जाएगा तथा अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले में 3 थाने और 9 चौकियों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन की स्वीकृति मिल गई है और यह थाने तथा चौकी नए साल में अस्तित्व में आएंगे। नैनीताल जिले में 2 चौकियों के लिए जमीन भी मिल चुकी है और दो अन्य चौकियों के लिए जमीन की तलाश हो रही है। बता दें कि ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट हत्याकांड के दौरान राजस्व पुलिस की लापरवाही सामने आई थी और राजस्व पुलिस की लापरवाही के बाद सीएम ने राजस्व क्षेत्रों को सिविल पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए हैं। नई चौकियां नए साल के जनवरी-फरवरी माह तक तैयार हो जाएंगी। बता दें कि यह थाने और चौकियां नैनीताल ,अल्मोड़ा और चंपावत में बनने जा रही हैं।